ऑडियो क्लिप मामले में नहीं थम रहा राजनीतिक ज्वार

 मंडी राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड में चालक के पदों को लिए 4 सितंबर को हुई परीक्षा को लेकर वायरल हुए तथा कथित ऑडियो से उठा राजनीतिक ज्वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां इस मामले को लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर ने डीएसपी सुंदरनगर को एक शिकायत प्रेषित की है।

वहीं अब इस मामले को लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता मुकेश चंदेल ने भी पुलिस थाना सुंदरनगर में विधायक राकेश जंवाल के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर अफवाह फैलाने से लोगों में भय पैदा होने की नियत से ऑडियो वायरल करने पर एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है। मामले में पुलिस थाना ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) और 500 के तहत एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।

यह खबर पढ़ें : CM जय राम के स्वागत के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण देने पहुंचे काजल

पुलिस से वीरवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मुकेश चंदेल पुत्र प्यार सिंह गांव संगाहन डाकघर जुगाहन तहसील सुंदरनगर जिला मंडी वर्तमान में भाजपा जिला प्रवक्ता ने पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता अनुसार विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल के बारे मे शरारती तत्वों द्वारा 6 सितंबर को एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल की गई।

ऑडियो क्लिप में विधायक राकेश जंवाल के ड्राईवर मनोज कुमार निवासी बायला द्वारा राज्य विद्युत विभाग में बतौर चालक पद के लिए अपने घर मे बैठकर करवाने को लेकर झूठा प्रचार किया गया है। इस प्रकार का असत्य कथन शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भी फैलाया गया तथा कई झूठे न्यूज भी डाले गए।

शिकायतकर्ता अनुसार शरारती तत्वों द्वारा इस प्रकार से अफवाह फैलाने से लोगों में भय पैदा हुआ है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता मुकेश चंदेल की शिकायत पर पुलिस थाना सुंदरनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) और 500 के तहत एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज


हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।