कांग्रेस को धर्मशाला की याद क्यों आई पौने पांच साल बाद?: राकेश शर्मा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
धर्मशाला में आज कांग्रेस के पूर्व  मंत्री सुधीर शर्मा ने अपने जन्मदिन को विकास दिवस का नाम दिया पर 2017 का चुनाव हारने के बाद आज पौने पांच साल के बाद उन्हें धर्मशाला की याद क्यों आई? अब जब चुनाव नजदीक आ रहे है तो उन्हे धर्मशाला के विकास की यााद आई। अपने जन्मदिन के आयोजन के लिए जब धर्मशाला की जनता नहीं मिली तो आस पड़ोस के विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ बुलाई गई।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबता जहाज है जिसका एक प्रदेश अध्यक्ष है और चार-चार कार्यकारी अध्यक्ष है जिसका कोई औचित्य ही नहीं है और कांग्रेस पार्टी का हर जिले में एक मुख्यमंत्री का दावेदार है। कांग्रेस नेता व नीति वहीन पार्टी है पिछले पौने पांच साल में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अथाह विकास हुआ है जिससे विपक्ष पूरी तरह बौखलाहट में है और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की जनता सब जानती है और उन्हें यह भी पता है पिछले पौने पांच साल से किसने विकास करवाया है और कौन जनता के लिए कार्य कर रहा है। जिस तरह हिमाचल प्रदेश में विकास की गाथा लिखी गई और जिस तरह से गरीब कल्याणकारी योजना धरातल पर पहुंचाई गई है जिसका लाभ हिमाचल प्रदेश की आम जनता को मिला है जिसके परिणाम स्वरूप आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी और प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।