डबल इंजन की सरकार का इंजन पहाड़ पर पूरी तरह हांफा: आशा कुमारी

विनय महाजन। नूरपुर

डबल इंजन की सरकार का इंजन पहाड़ पर पूरी तरह हांफ चुका है इस बार प्रदेश की जनता जयराम सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। य़ह बात डलहौजी की विधायक एवं पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने नूरपुर के राजा का बाग़ में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

आशा कुमारी ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार होने के बावजूद भी प्रदेश पर करीब 45 हजार करोड़ का कर्ज लाद दिया गया है। महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। गैस सिलेंडर के दाम 1150 तक पहुंच गए हैं तो बेरोजगारी के आंकड़े बढ़ते ही चले जा रहे हैं।

स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थानों का ढांचा पूरी तरह बिगड़ चुका है लेकिन सत्ता के नशे मे मस्त जयराम सरकार ने इन ज्वलंत मुद्दों को रोकने के लिए सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। पूर्व सांसद चंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने जल शक्ति विभाग के विभाग में 2400 करोड़ की खरीद में जमकर घोटाला हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए।

चंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि पेयजल के नए स्त्रोत पैदा ही नहीं किए गए और झूठी वाह वाही लूटने के लिए पाइपों को बिछा दिया गया इससे करोड़ों की पाइपों जनता के लिए सफेद हाथी बन कर रह गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के लाखों फोरलेन प्रभावितों के साथ भारी धोखा करते हुए फैक्टर दो के बजाय नाममात्र मुआवजा देकर ठगा और 2013 के एक्ट को भी पूरी तरह नजर अंदाज करते हुए नकार दिया इसकी सजा जनता अब चुनावों मे देने को तैयार है।