डॉ. नवनीत गुलेरिया ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से भरी चुनावी हुंकार

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हिमालयन वेलफ़ेयर फाउंडेशन के संस्थापक व युवा नेता डॉ. नवनीत गुलेरिया ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है। यह बात उन्होंने घुमारवीं मे आयोजित प्रेस वार्ता में कही है। डॉ. गुलेरिया घुमारवीं विधानसभा उस हलके से सबंध रखते हैं जहां से खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग है।

डॉक्टर नवनीत गुलेरिया ने बताया कि वह निरन्तर लोगों के बीच कार्य कर रहे है और लोगां की सहमति से ही विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इसके लिए वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर मिलेंगे तथा भाजपा कमेटी से टिकट की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में जाकर भाजपा के आला नेताओं से मिलेंगे और उन्हें उनकी संस्था के द्वारा करवाये गए कार्यां व लोगों की राय से अवगत करवाएंगे।

कोरोना काल से वह हिमालयन वेलफ़ेयर फाउंडेशन के माध्यम से निरन्तर लोगों की सेवा के लिए तत्पर है और आज उनके साथ हजारों लोग जुड़ चुके है। इसका उदाहरण पिछले कल महिला खेल उत्सव के अंतिम चरण में पहुंची महिलाओं की भारी तादात से लगाया जा सकता है। कार्यक्रम में लगभग 6 हजार महिलाएं शामिल हुई है।

इतनी बड़ी तादात में मातृ शक्ति का आशिर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ तथा इन 6 हजार परिवारों की सहमति से ही वह चुनाव लड़ने को तैयार हुए है। उन्होंने बताया कि इससे पहले संस्था पिछले काफी समय से लोगों के बीच में रहकर लोगों की सेवाएं दे रही हैं जिसमें काढा वितरण, दवाइयां वितरण, कोरोना किट वितरण, महिला सम्पर्क व सम्मान अभियान भी चलाए है जिससे लोगां से सम्पर्क बनाया गया है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।