बिलासपुर में 19 पंजाब बटालियन के पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

Honored the brave soldiers who rescued the enemy's sixes in the Indo-Pak war in 1965
1965 में भारत-पाक युद्ध में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले वीर सैनिकों के किया सम्मानित

सुरेंद्र जंबाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं के एक निजी होटल में 19 पंजाब बटालियन के 1965 में भारत-पाक युद्ध में साहसिक प्रदर्शन कर दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता 19 पंजाब बटालियन के सूबेदार मेजर हीरा लाल ने की। इस कार्यक्रम में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा व हिमाचल के 19 पंजाब बटालियन के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

इस दौरान उन्होंने भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन रखा। सूबेदार मेजर हीरा लाल ने बटालियन के 1965 के युद्ध में किए गए अदम्य साहस व बलिदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया 19 पंजाब के बहादुर जवानों ने जान की परवाह किए बिना मातृभूमि की रक्षा के लिए कठिन रास्तों को लांघ कर 28 अगस्त 1965 को 12,685 फीट ऊंची पहाड़ी पर कब्जा कर तिरंगा फहराया।

मिशन खत्म होने पर लांस नायक लक्खा सिंह ने अपने हेलमेट से सात पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया और खुद वीरगति को प्राप्त हुए। कार्यक्रम में 1965 के युद्ध में भाग लेने वाले ऑनरेरी कैप्टन हुसनाखी राम, सूबेदार बसंत राम, नायब सूबेदार करतार सिंह को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।