बढ़ती महंगाई के खिलाफ गरजी आप, किया जोरदार प्रदर्शन

उमेश भारद्वाज। मंडी
भाजपा सरकार की जनविराधी नीतियों से बढ़ी महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी अब सड़कों पर उतर आई है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मंडी में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार ने चावल, आटा, दाल, दूध और दही पर भी जीएसटी लगा दिया है। जिससे महंगाई और बढ़ रही है।
आम आदमी पार्टी के मंडी में हुए विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर, प्रदेश सचिव राकेश मंढोत्रा, प्रवक्ता संजय संधु और मंडी जिले के इंचार्ज राकेश रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। मंहगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंडी के सैरी चौक में विरोध प्रदर्शन किया और सेरी चौक से इंदिरा मार्केट, भूतनाथ मंदिर रोड पर विरोध मार्च निकाला।
मंडी में आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ‘यह महंगाई कहां से आई, भाजपा लाई, भाजपा लाई’ और ‘भ्रष्टाचारी सरकार को,भेजो हरिद्धार को’, जयराम तेरे शासन में, आग लगी है राशन में, जैसे नारे लगाए गए।