हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 68 सीटों पर लड़ेगी हिमाचल जनक्रांति पार्टी

चुनावों में बेरोजगारी रहेगा सबसे बड़ा मुद्दा

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 68 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा जाएगा। यह बात हिमाचल जन क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने नालागढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पार्टी 25 से 35 वर्ष तक के युवाओं को बतौर उम्मीदवार उतारेगी ताकि ऐसे युवाओं के हाथ में प्रदेश की डोर दिलाई जाए जो कि हिमाचल में बदलाव ला सके।
शर्मा ने भाजपा व कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों द्वारा प्रदेश की जनता को लूटा गया है और युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 14 लाख युवा बेरोजगार हो चुके है जिनके पास नौकरियां नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उद्योगों में भी 70 फीसदी हिमाचलियों को मौका नहीं दिया जा रहा है और बाहरी लोगों को नौकरियां दी गई है।
जिसके बाद भी प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कोई कदम तक नहीं उठाया गया। उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह करते हुए कि भाजपा व कांग्रेस को कई बार मौके दे चुके है एक बार जन क्रांति पार्टी को मौका दिया जाए। सुभाष शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के अधिकारों की सुरक्षा करना है ताकि कोई भी युवा बेरोजगार न हो।