अपना एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाए राकेश पठानियां : अजय महाजन

विनय महाजन। नूरपुर

सूल्याली पंचायत में विकास ठप्प है और कांग्रेस सरकार कार्यकाल की योजनाओं को अपना बताकर झूठा श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने शनिवार को सुल्याली पंचायत में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानियां ने नूरपुर की जनता से अनेक वायदे किए थे जो अभी तक अधूरे ही पड़े हैं तो सल्याली के लोगों से भी वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद पंचायत के दस बिस्तर आयुर्वेदिक अस्पताल को तीस बिस्तर, एक एंबुलेंस और रात के समय डाक्टरों की सेवाएं,हर घर को पेयजल और हर खेत को पानी दिया जाएगा, लेकिन धरातल पर एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान बतौर विधायक उन्होंने पंचायत में एक करोड़ से विश्राम गृह ,10 बिस्तर का आयुर्वेदिक अस्पताल भवन, 66 लाख की लागत से बाजार की सड़क का सुधारीकरण , सरकारी स्कूल में साइंस ब्लाक, करोड़ों की पीने के पानी की योजनाएं , सड़कों और विधायक निधि से राशि प्रदान कर पंचायत के विकास को तीव्र गति दी थी लेकिन भाजपा सरकार और राकेश पठानियां के कार्यकाल में उक्त पंचायत के विकास की घोर अनदेखी हुई है। वन मंत्री अपना एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाए हैं जिसका हिसाब उन्हें देना होगा ।

महाजन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनता का जीना दूभर कर दिया है। महंगाई और बेरोजगारी की समस्या कई गुणा बढ़ गई है। जनता के मुद्दों पर बात करने के बजाए फिजूल के मुद्दों पर जनता को भ्रमित किया जा रहा है लेकिन जनता को भाजपा की असलियत पता चल चुकी है हिमाचल में भाजपा के बड़े बड़े नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं जिससे साफ संकेत है कि जनता के सहयोग से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने में सफल होगी। कांग्रेस सरकार बनने के बाद क्षेत्र का विकास फिर से तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।