खुले में बह रही गंदगी पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीबीएमबी पर कसेगा शिकंजा

उमेश भारद्वाज। मंडी

नगर परिषद के चांगर वार्ड स्थित नाले में बीएसएल परियोजना की खुले में बह रही सीवरेज और फैलाई जा रही गंदगी पर स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लिया है। बिलासपुर स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय से वरिष्ठ अभियंता विनय धीमान ने स्थानीय लोगों के साथ नाले किनारे का जायजा लिया। इस मौके पर उन्हें स्थानीयों लोगों ने बताया पिछले कई वर्षों से बीएसएल परियोजना की सीवरेज लाइन में लीकेज होने से हर समय गंदगी खुले में बहती है। जिसके कारण नाले के किनारे बसे चांगर के सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


गंदगी के कारण उठने वाली संडाध के कारण भोजन करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया इस समय को लेकर अनेक बार बीएसएल प्रबंधन से मामला उठाया गया है। लेकिन हर बार झूठे आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला है। जिसके कारण अब उन्हें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समय यह मामला लाना पड़ा है। वरिष्ठ अभियंता विनय धीमान ने बताया इस बारे पहले भी बीएसएल परियोजना प्रबंधक को नोटिस दिया गया था। जिसमें उन्होंने कहा कि यह गंदगी उनकी नही है। लेकिन मौका का दौरा करने पर पाया गया है कि यह सारी गंदगी बीएसएल परियोजना की सीवरेज लाइन से ही फैल रही है।

उन्होंने बताया बीएसएल प्रबंधन को इस मामले में नोटिस जारी किया जा रहा है। अगर उसने जल्द ही इसमें सुधार न किया तो उन्हें जुर्माना भी लगाया जाएगा। पार्षद चिंता डोगरा ने भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से स्थानीय लोगों की समस्या का जल्द समाधान करवाने का आग्रह किया है। इस मौके पर हेमचंद शर्मा,केडी धीमान, दुनी चंद, सोनू, शीतल कुमार, दीपक धीमान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।