थमा पंचायत में चल रहा श्मशान घाट विवाद का मामला

रवि ठाकुर। हमीरपुर

 

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत सठवीं व दखयोडा पंचायत में चल रहा श्मशान घाट विवाद का आखिर कार समाधान हो ही गया । भूमि मालिक कर्म चंद राणा सरकार के नाम श्मशान घाट के लिए 2 कनाल भूमि दान करने की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन श्मशान घाट के पास एक अंतिम संस्कार को लेकर गांव के लोगों और भूमि मालिक के बीच जमकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान जहां अंतिम संस्कार को निर्मित श्मशान घाट में ही करवाने को लेकर भूमि मालिक अड़ गए थे। वही ग्रामीणों का कहना था कि बरसात के कारण श्मशान घाट का ढांचा क्षतिग्रस्त हो चुका है इसलिए हम यहां खुले में शव का अंतिम संस्कार करेंगे। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस तक को हस्तक्षेप करना पड़ा । इसके बाद भूमि मालिक व ग्रामीणों के बीच विवाद खत्म होने के बाद शव का अंतिम संस्कार करवाया जा सका ।


इसके बाद बुधवार के दिन भूमि मालिक करम चद राणा, पंचायत सदस्यों व पुलिस की मौजूदगी में भूमि की पैमाइश की गई । पैमाइश के बाद करमचंद राणा नें श्मशान घाट के लिए 2 कनाल भूमि सरकार के नाम दान करने की बात कही है । उनका कहना है कि भूमि का मालिकाना हक सरकार के नाम करवा कर यहां श्मशान घाट का निर्माण कराया जाएगा।
सठवीं ग्राम पंचायत प्रधान किरण बाला का कहना है कि श्मशान घाट विवाद का हल हो गया है भूमि मालिक करमद राणा द्वारा 2 कनाल भूमि दान करने की बात कही गई है ।सरकार के नाम भूमि दान होने के बाद जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएग।

करमचंद राणा का कहना है कि विवाद केवल इतना था कि मंदिर के साथ अंतिम संस्कार करवाने को लेकर श्रद्धालु भी आपत्ति कर रहे थे । अब 2 कनाल भूमि का ततीमा काट दिया गया है। इस भूमि को सरकार के नाम करवा दिया जाएगा।