बारिश के कारण सड़क पर बने तालाब दे रहे किसी बड़े हादसे को न्यौता

Ponds built on the road due to rain are inviting a major accident
बारिश के कारण सड़क पर बने तालाब दे रहे किसी बड़े हादसे को न्यौता

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर (Nurpur) के गांववासीयों ने सड़कों पर बन गए तालाब की हाल ही के वर्षों में बनी सडक की दास्तान मीडिया को सुनाई। वर्तमान विधायक की पैतृक पंचायत की यह सड़क यह अपनी पीड़ा व दास्तान बता रही है। नूरपुर बेल्ट की पंचायत बंरडा के गांव कोटा की है।

जहां के लोगों को लंबे इंतजार के बाद उनके गांव को जाने का रास्ता तो हाल ही में बारिश में कारण बंद हो गया लेकिन उस सड़क पर बारिश के पानी के तालाब बन जाने के कारण उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस गांव से संबंध रखने वालों का कहना है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई इस सड़क पर कहीं टाइलें तो कहीं लुक का प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़ेंः  भाजपा ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए वार्ड प्रवासी सह प्रभारी किए नियुक्त

इस सड़क पर अब गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिनमें वर्षा का पानी जमा हो जाने के कारण इस पर चलना जोखिम पूर्ण हो जाता है। इस संबंध में जब सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सियन जेएस राणा से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि इस सड़क को करीब करीब 2 साल पहले बनाया गया था।

तब सड़क के पानी की निकासी के लिए कुछ स्थानों पर जमीन उपलब्ध ना होने की समस्या आई थी। इस सड़क की उक्त समस्या के बारे में संबंधित जेई को देखने के निर्देश दे दिए गए हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।