नूरपुर के विंदला माता मन्दिर में हुआ भंड़ारे का आयोजन

Bhandare organized in Vindla Mata Temple of Noorpur
नूरपुर के विंदला माता मन्दिर में हुआ भंड़ारे का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर विधान सभा हल्के की पंचायतों हाथीधार से गांव टीका, नगरोटा में सभी पंचायत के लोगों के सहयोग से कल विंदला माता मन्दिर में हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिरकत मन्दिर कमेटियों के चेयरमैन रमन महाजन की टीम ने की।

यह भी पढ़ेंः सॉफ्ट कौशल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में तनीषा ने हासिल किया प्रथम स्थान

चम्बा, कांगड़ा व आस-पास के नजदीकी गांववासीयों व पंजाब के जिला गुरदासपुर, जिला पठानकोट, दिल्ली व शिमला के भक्तों ने इस दिन अपनी कुलदेवी विंदला माता के चरणों मे शीश झुकाकर भंडारे की सेवा करने के बाद प्रसाद खाया। मन्दिर कमेटियों के चेयरमैन रमन महाजन, राजीव महाजन व मनोज महाजन ने बताया कि इस भंडारे का आयोजन लगभग 40 सालों से मन्दिर कमेटियां करती आ रही हैं।

बुर्जगों की विरासत संस्कृति के टीका नगरोटा के गांववासीयों ने आज भी भाईचारों की तरह कायम रखा है। सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। उल्लेखनीय है कि भारत के सुप्रीम कोट के पहले मुख्या न्यायधीश मेहरचन्द महाजन के पैतृक गांव टीका नगरोटा की विंदला माता कुल देवी है।

आज भी मेहरचन्द महाजन परिवार के सदस्य कल के दिन कुल माता का प्रसाद ग्रहण करते हैं। किसी समय टीका नगरोटा गांव हिमाचल में छोटे शिमला के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज यह गांव उजडने के कगार पर और काफी सालों से राजनीति का शिकार हो रहा है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।