श्री नैना देवी के दरबार में नववर्ष मेले का आगाज़

New year fair begins in the court of Shri Naina Devi

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला पूजा अर्चना आरती के साथ धूमधाम के साथ शुरू हो गया। पांच दिवसीय इस मेले में 29 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक इस मेले में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या 31 दिसंबर और 1 जनवरी को होगी। जिसमें लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता श्री नैना देवी के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज करेंगे।

नव वर्ष मेला के दौरान जहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है वहीं पर सीसीटीवी कैमरे के द्वारा भी जेब कतरों असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाती है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
मेला पुलिस अधिकारी डीएसपी शेर सिंह के मुताबिक मेला के दौरान श्रद्धालु एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः शिमला के नेरवा में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 1 की मौत, 1 घायल

लगभग 500 के करीब होमगार्ड पुलिस के जवान एवं एक्स सर्विसमैन फौजी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मंदिर आने वाले रास्ते पर बन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है जबकि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में कड़ाह प्रसाद और नारियल चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

स्थानीय पुजारी का कहना है कि माता श्री नैना देवी के दरबार में नववर्ष मेला के दौरान धार्मिक पर्यटन का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है ज्यादातर श्रद्धालु अब माता के दर्शन करके नए अपने नव वर्ष का आगाज करते हैं ताकि माता रानी की कृपा पूरा वर्ष उन पर बनी रहे।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।