प्रतियोगिता में पोस्टल एकादश ने किया फाइनल में प्रवेश

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के तहत चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में पोस्टल एकादश ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पोस्टल ने सेमीफाइनल में डॉक्टर एकादश को 12 रनों से हरा दिया। पोस्टल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए, लेकिन डॉक्टर एकादश की टीम 20 ओवर में 24 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल सुंदरनगर एकादश और एचपीएसइबीएल के बीच होगा। इससे पहले हुए पहले क्वाटर फाइनल मैच में एचपीएसइबीएल ने सीआरसी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

सीआरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए। इसमें अनिल ने 27, जय ठाकुर ने 30, गोपाल नारायण ने 18 और अजय कुमार ने 17 रन बनाए। एचपीएसइबीएल की ओर से अशोक कटवाल ने 3, राहुल व पंकज ने 2-2 और सतीश कुमार ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचपीएसइबीएल की टीम ने 13.4 ओवर में जीत हासिल कर मैच 6 विकेट से जीत लिया। इसमें अनिल ठाकुर ने 25, अभिषेक ने 23, सतीश ने 17 और अशोक ने 25 रन बनाए। सीआरसी की ओर से विनय व अनि ने 1-1 और अयज ने 2 विकेट लिए।

दूसरे क्वाटरफाइनल में डॉक्टर एकादश ने तकनीकी एकादश को 58 रनों के अंतर से हराया। टॉस जीतकर डॉक्टर एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी तकनीकी एकादश की पूरी टीम 9 ओवर में 127 रनों पर ही ढेर हो गई। डॉक्टर की ओर से देशराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70, अश्वनी ठाकुर ने 35 और गौरव ने 22 रन बनाए। तकनीकी एकादश की ओर से संतोष व जेसू ने 2-2 और राकेश, इंद्रदेव व गौरव ने 1-1 विकेट लिया।

वहीं, बल्लेबाजी करते हुए तकनीकी एकादशन के राकेश ने 39, अभिषेक ने 20 और सचिन ने 17 रन बनाए। डॉक्टर एकादश के पवन शर्मा ने 4, अर्जुन व रोहित ने 2-2 और गौरव ने 1 विकेट लिया। इससे पहले सिविल अस्पताल के प्रभारी डा. चमन सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाड़ियाें को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। इस मौके पर उप खेल समिति के अध्यक्ष डीएसपी गुरबचन सिंह, आयोजक सचिव अनिल गुलेरिया, संयुक्त सचिव दिव्या प्रकाश भी मौजूद रहे।