MCM DAV कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन अर्थशास्त्र एवं इतिहास विभाग द्वारा करवाया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता का थीम था भारत एक अनोखा राग जिसका उद्देश्य भारत के सांस्कृतिक विविधता को कला के माध्यम से प्रदर्शित करना था।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने शिरकत की। निर्णायक की भूमिका प्रो. क्रांति मोदगिल ने निभाई। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कशिश ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, पलक अहीर ने द्वितीय स्थान और गुलशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में प्रो. मोनिका, प्रो. ज्योति बाला एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।