द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत में होली पर्व की धूम

Holi festival celebrated in Dronacharya College Rait

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में एससीए कमेटी के सौजन्य से बीएड बीबीए, बीसीए, बीएड के छात्रों ने होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने खूब गुलाल उड़ाया और डीजे की धुनों पर थिरके। प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी बच्चों को बधाई दी। वहीं, उन्होंने भविष्य में भी उनको आगे बेहतर परिणाम पर काम करने को प्रेरित किया।

वहीं, कार्यकारी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं बल्कि जीवन को जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह रंग हमेशा जीवन को आन्नदमय रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार जीवन में भी रंग भरने और अपने जीवन को हसी खुशी व्यतीत करने की राह दिखाते हैं।

यह भी पढ़ेंः चिकित्सक मरीजों को सस्ती दवाइयां ही लिखें ताकि हर कोई खरीद सकेः स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति इतनी समृद्ध है कि इसमें अलग-अलग रंग हैं इन रंगों को जिसने पहचाना वही जीवन को सही ढंग से जी सकता है उन्होंने कहा कि इस दिन सभी अपने मतभेदों को भुलाकर प्यार देते हैं। यह हमारी सभ्यता और संस्कृति का परिचायक है अतः इन पर्वों को हमें हमेशा सहेज कर रखना होगा ताकि आने बाली पीढियां इन पर्वों के महत्व को और इन पावन दिनों को मना सकें। वहीं कार्यकारी निदेशक ने एससीए को इस कार्यक्रम को करवाने की बधाई दी। वहीं एससीए अध्यक्ष नीरज ने सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस. पठानिया, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, एचओडी बीएबीए मुकेश शर्मा, राजेश राणा सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।