उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का विपक्ष पर पलटवार, बोले पहले जयराम ठाकुर केंद्र से प्रदेश का आठ हजार करोड़ लाए वापिस

Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri hit back at the opposition, said that first Jairam Thakur brought back eight thousand crores from the center
भाजपा कर रही गलत धारणा पेश करने की कोशिश,

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के तीन महीने के बाद सरकार व विपक्ष में जुबानी जंग तेज हो गई है। विपक्ष लगातार सरकार पर गारंटियों से पीछे हटने के आरोप लगा रहा है तो अब उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर पलटवार किया है। मुकेश ने विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि यह सफर लम्बा है काटे नहीं कटेगा। प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार है जिसे कोई हिला नहीं सकता। तीन महीने के छोटे अंतराल में बीजेपी वायदों से मुकरने वाली कांग्रेस पार्टी की धारणा लोगों में पेश कर रही है जो सही नहीं है।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सचिवालय में प्रेस कान्फ्रेस के दौरान कहा कि आर्थिक बदहाली के बावजूद हम गारंटियों से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे। विपक्ष को सरकार के लिए सेटल होने के लिए समय देना चाहिए था। सरकार ने ओपीएस लागू की है बीजेपी बताए वो क्यूं नहीं कर पाए? एक अप्रैल से प्रदेश में ओपीएस पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी।

जयराम ठाकुर कहते हैं कि उनके केंद्र से अच्छे संबंध हैं तो वह प्रदेश का आठ हजार करोड़ वापिस लाए। भाजपा ने पांच साल तक ठेके नीलाम नहीं किए। कांग्रेस ने आबकारी नीति को मंजूरी दी है। सीमावर्ती राज्यों को देखते हुए नीति तैयार की है। रिसोर्स तैयार करने के लिए वॉटर सेस लगाने के लिए जल्द कानून लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिवाज बदलने की बात करने वालों का राज बदल गया।

यह भी पढ़ेंः द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत में होली पर्व की धूम

सरकार ने प्रदेश के अनाथ बच्चों को गोद लिया है। जिनका कोई नहीं उनकी सरकार है इस थीम के साथ सरकार आगे बढ़ रही है। प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज है। पूर्व की सरकार के द्वारा की गई अनियमितताओं को उजागर करने के लिए सरकार स्वेत पत्र ला रही है जिसमें सबकुछ साफ हो जाएगा।

मुकेश ने बताया कि अब सरकार डीजल बसों का लास्ट ऑर्डर ले रही है। इसके बाद सभी बसे इलेक्ट्रिक खरीदी जाएगी। जिसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है। संस्थानों को डाइनोटिफाई करने पर मुकेश ने कहा कि जहां जरूरत है वहां संस्थान खोले जा रहे हैं। 200 स्कूलों में कोई बच्चा नहीं था यह स्कूल केवल अध्यापकों के लिए खोले गए थे।

भाजपा हस्ताक्षर अभियान चला रही हैं उन्हें हार के मंथन को लेकर भी कोई हस्ताक्षर अभियान चलाना चाहिए। वन्ही बाहरी राज्यों की प्रदेश में धड़ले से चल रही वाल्वो बसों पर लगाम लगाने के लिए काम कर रही है। बाहरी राज्यों में हिमाचल नंबर की गाडियां रजिस्टर है। वॉल्वो बसों के नेक्सस पर सरकार लगाम लगाने के लिए सरकार अन्य राज्यों को भी अध्ययन कर रही है। इसमें बड़े रसूखदार लोग शामिल है। सरकार पुख्ता तरीके से इस नेक्सस पर वार करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।