कांग्रेस सरकार में सात मंत्रियों ने ली शपथ

सीएम बोले साफ छवि के विधायकों को मेरिट के आधार पर बनाया गया मंत्री

Seven ministers took oath in the Congress government

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सुक्खू सरकार में सात विधायकों ने आज मंत्री पद की शपथ ले ली है। सबसे ज्यादा शिमला जिला से तीन विधायकों को मंत्री बनाया गया है जबकि 15 विधानसभा सीटों वाले सबसे बड़े जिला कांगड़ा से फिलहाल चंद्र कुमार को ही मंत्री बनाया गया है। सरकार बनने के एक महीने तक चली लंबी माथापेची के बाद रविवार को राजभवन में राज्यपाल ने सात विधायको को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

धनीराम शांडिल ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद चंद्र कुमार ने दूसरे स्थान पर मंत्री पद की शपथ ली। तीसरे स्थान पर हर्षवर्द्धन चौहान, चौथे स्थान पर जगत सिंह नेगी ने मंत्री पद की शपथ ली। पांचवें स्थान पर रोहित ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली। अनिरुद्ध सिंह ने छठे स्थान पर और विक्रमादित्य सिंह ने सातवें स्थान पर मंत्री पद की शपथ ली। मंत्रियों के तीन पद अभी खाली रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः सेना के जवान ने अपनी ही पत्नी व रिश्तेदारों पर लगाया चोरी का आरोप

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि साफ व स्वच्छ छवि के व्यक्तियों को आगे लाकर मंत्री बनाया गया है। उन्होंने कहा कि चार विधायक पहली बार मंत्री बने हैं सभी युवा व पढ़े लिखे हैं। सभी युवा चेहरे प्रदेश की सेवा करना चाह रहे हैं।

शिमला जिला से तीन मंत्री बनाए जाने पर सीएम ने कहा कि सभी पढ़े लिखे युवा को मेरिट के आधार पर मंत्री पद दिया गया है। सात लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है जो जिले छूट गए है उन्हे केबिनेट विस्तार में अधिमान दिया जायेगा। शपथ के बाद मंत्रियों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसको निभाया जायेगा। कांग्रेस पार्टी दस गारंटी को पूरा करेगी। उन्हें जो भी विभाग मुख्यमंत्री देंगे उस पर खरा उतरेंगे।

संववाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।