सेना के जवान ने अपनी ही पत्नी व रिश्तेदारों पर लगाया चोरी का आरोप

Army jawan accused his own wife and relatives of theft

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल की राजधानी शिमला में कार्यरत सेना के जवान ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों पर चोरी का इल्जाम लगाया हैं। जवान ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसकी पत्नी और उसके रिश्तेदार घर की अलमारी से सोना और नगदी चुराकर ले गए है।

पुलिस के मुताबिक, मनप्रीत सिंह लुधियाना पंजाब के रहने वाले हैं। वह भारतीय सेना में नौकरी करता हैं व शिमला के मिलिट्री अस्पताल शिमला में तैनात हैं। वर्ष 2021 में उसने दलबीर कौर से शादी की और वे जतोग आर्मी कैंट में रहने लगे। गत 27 दिसंबर को उसकी पत्नी के कुछ रिश्तेदार उसके घर पर आए।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा जिले की सीमा पर पकड़े गए 3 बड़े-बड़े अजगर

शिकायतकर्ता ने कहा कि जिस कमरे में उसकी पत्नी व उसके रिश्तेदार सो रहे थे, उस कमरे की अलमारी खुली हुई थी और उसकी पत्नी व उसके रिश्तेदार वहां नहीं थे। अलमारी की जांच करने पर पता चला कि उसकी मां के सोने के जेवरात करीब 8-10 तोले गायब थे। इसके अलावा अलमारी से 53 हजार नगदी गायब थी।

शिमला पुलिस ने अब इस मामले में IPC की धारा 379,120B, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

,