कांगड़ा जिले की सीमा पर पकड़े गए 3 बड़े-बड़े अजगर

3 big pythons caught on the border of Kangra district

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल में एक साथ 3 बड़े-बड़े अजगर पकड़े गए हैं, जो की सड़क पर रेंग रहे थे। इन में से एक की लंबाई 13 फीट, दूसरे की 7 और तीसरे की करीब 9 फीट है। ​​​हालांकि तीनों अजगरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है, लेकिन अचानक इन विशाल अजगरों को देखकर लोग दहशत में हैं।

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के सुजानपुर से 10 किलोमीटर दूर कांगड़ा जिले की सीमा में गांव गंदड़ में अचानक तीन अजगर देखें गए जिनको सड़क पर देखकर लोग दहशत में आ गए।

यह भी पढ़ेंः भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अब घटना से पहले मिलेगी जानकारी!

लोगों ने स्नेक मैन, स्नेक सेवर के नाम से मशहूर आलमपुर निवासी माथुर धीमान को बुलाया। माथुर धीमान भी बिना वक्त गंवाए डिप्टी रेंजर मनजीत सिंह राणा के साथ संबंधित जगह पर पहुंचे तो एक जगह पर तीनों यह सांप दिखाई दिए, लेकिन लोगों को देखकर तीनों अजगर एक बिल में घुस गए। इसके बाद तीनों को पकड़ने के प्रयास शुरू हुए।

माथुर धीमान ने अपने सहयोगियों की मदद से तीनों अजगरों को जैसे-तैसे बिल से बाहर निकाल कर पकड़ा तथा उन्हें रेस्क्यू करके दूर जंगल में छोड़ दिया। धीमान ने बताया कि तीनों अजगर बेहद शक्तिशाली थे। एक 7 फीट, दूसरा 9 फीट और तीसरा सबसे लंबा 13 फीट का था। तीनों जहरीले नहीं थे, लेकिन रॉक पाइथन प्रजाति के हैं।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।