बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान नेवी‌ के जवान की मौत

Navy jawan dies due to paraglider becoming uncontrolled in Bir Billing
पायलट का‌ ग्लाइडर स्पेन होने के बाद क्लैप्स हो गया।

बैजनाथ: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में मंगलवार को 34 वर्षीय केरला निवासी‌ नेवी‌ में कार्यरत‌ बिविन‌‌ देव‌ की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार, पायलट ने मंगलवार‌ को‌ करीब‌ 2 बजे के बाद बिलिंग के टेक ऑफ‌ प्वाइंट से उड़ान भरी। इस‌ दौरान‌ उक्त पायलट काफी ऊंचाई तक पहुंच गया, जहां‌ पायलट का‌ ग्लाइडर स्पेन होने के बाद क्लैप्स हो गया।

जिसके बाद पायलट‌ अनियंत्रित होकर टेक ऑफ‌ प्वाइंट के समीप गिर गया।‌ इस दुर्घटना में घायल हुए पैराग्लाइडर पायलट को सिर में गंभीर चोटें आई प्राथमिक उपचार के बाद घायल पायलट को मिलिट्री अस्पताल पालमपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो से पहले पंजाब के एक्स सर्विसमैनों ने किया हंगामा

साडा सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि बिलिंग घाटी में बाद‌ दोपहर एक पायलट के उड़ान भरने के बाद घायल होने का समाचार मिला था, जिसके‌ बाद‌ नेवी‌ से संपर्क‌‌ करने के बाद घायल नेवी‌ के पायलट‌ को उपचार के लिए मिल्ट्री अस्पताल पालमपुर ले‌‌ जाया गया था।‌ उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं मिली‌ है कि उक्त पायलट की मौत हो गई है।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।