चिकित्सक मरीजों को सस्ती दवाइयां ही लिखें ताकि हर कोई खरीद सकेः स्वास्थ्य मंत्री

चिकित्सक मरीजों को सस्ती दवाइयां ही लिखें ताकि हर कोई खरीद सकेः स्वास्थ्य मंत्री

उज्जवल हिमाचल। शिमला
जन औषधि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 मार्च को ”जन औषधि दिवस” मनाया जाता है। इस बार भी देश में 5वां ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे प्रदेश में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए खुलकर बजट दे रही है सुक्खू सरकारः सुनील शर्मा बिट्टू

शिमला में भी आज जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को सस्ती जनऔषधि दवाइयां उपलब्ध करा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों से अपील की है कि लोगों को सस्ती दवाइयां ही लिखें। उन्होंने कहा कि जब वह एमपी में थे, तो उन्हें भी डॉक्टर ने 40 रुपए की दवाई चार सौ में लिख दी, वह इसे स्वयं भुगत चुके हैं। लोगों को शिकायत के लिए 104 नंबर जारी किया गया है, जिस पर शिकायत की जा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।