बीबीएमबी के 42 मेगावाट खयूरी पन परियोजना को लेकर खयूरी में जन सुनवाई आयोजित

उज्जवल हिमाचल। मंडी

बीबीएमबी परियोजना के तहत ख्यूरी पन विद्युत 42 मेगावाट परियोजना के निर्माण से पहले की जानी वाली जन सुनवाई के तहत बल्ह विधानसभा क्षेत्र के खयूरी में सार्वजनिक जन सुनवाई हुई। इसमें परियोजना से होने वाले प्रदूषण,अन्य समस्याओं और मांगों को लेकर विभिन्न अधिकारियों के साथ क्षेत्र की 4 पंचायतों के ग्राम वासियों द्वारा संवाद किया गया। वहीं इनके समाधान के लिए जिला प्रशासन से एडीएम अश्वनी कुमार, बीबीएमबी के अधिषाशी अभियंता एसपी शर्मा और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी संजीव परमार उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन की ओर से जन सुनवाई में एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। बता दें कि बीबीएमबी की खयूरी पन विद्युत परियोजना के अंतर्गत 284.87 करोड़ की लागत से 41 मेगावाट पन विद्युत प्रोजेक्ट का निर्माण बल्ह के खयूरी(बग्गी)में किया जाएगा। इस परियोजना के तहत 3.85 करोड़ रुपए लोगों के जन कल्याण पर बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा खर्च किया जाएगा।

इस मौके पर क्षेत्र की 5 पंचायतों ग्राम पंचायत बग्गी, ग्राम पंचायत नलसर,ग्राम पंचायत कैहड और ग्राम पंचायत रीगड़ के जन प्रतिनिधियों द्वारा जनता के साथ अधिकारियों के समक्ष जन सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा।उन्होंने कहा कि उन्हें यह 42 मेगावाट का प्रोजेक्ट मंजूर है। मगर इसमें बेरोजगार बच्चों को भी रोजगार मिलना चाहिए। इसके अलावा 1.5 प्रतिशत सीएसआर और लाडा के तहत जन कल्याण की योजनाएं बनाकर प्रभावित पंचायतों का विकास होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः बैजनाथ शिव मंदिर में पूर्णिमा के समय हुआ होलिका दहन

एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने कहा कि भूमि और श्रम अधिनियमों के तहत ही प्रोजेक्ट का निर्माण और संचालन होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बनने से हिमाचल को जहां करोड़ो का राजस्व प्राप्त होगा। वहीं स्थानीय स्तर पर भी विकास ओर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट स्थानीय और सरकारी स्तर पर फायदे का विकल्प है। प्रोजेक्ट की लागत 385 लाख जन कल्याण के तहत खर्च किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में पहले से ही इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होने के कारण केवल पावर हाउस बनना है। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जन सुनवाई में रखी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर रिपोर्ट में संलग्न कर दिया जाएगा। वातावरण के हिसाब से यह प्रोजेक्ट बिल्कुल मानकों को पूरा करता है। इसमें निर्माण कार्य काफी कम है।

इस मौके पर एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, सहित जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नलसर पंचायत के प्रधान जिंदर कुमार, प्रधान बग्गी पंचायत विकास गुप्ता, केहड़ पंचायत प्रधान हंस राज वर्मा, उप प्रधान विनोद कुमार, दया राम, महिला मंडल प्रधान नर्वदा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।