जल्द शुरू किया जाए विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य : चंपा ठाकुर

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी सदर की राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं, सदर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर की अगवाई में संगठन के पदाधिकारियों ने कोटली तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम को एक ज्ञापन भेजा और मांग उठाई है कि थोना कून का तर में विद्युत परियोजना का जल्द से जल्द निर्माण किया जाए।

मंडी सदर राजीव गांधी पंचायती राज सगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने लंबित पड़े विकास को लेकर चर्चा की। वहीं, कोटली तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेज कर थोना कून का तर में विद्युत परियोजना का जल्द से जल्द निर्माण करने की गुहार लगाई है।

बैठक में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने लोगो से आग्रह किया है। पंचायती राज चुनाव में ऐसे लोग चुनकर आए, जो कि सत्ता के विकेंद्रीयकरण के लिए आवाज बुलंद रखने की क्षमता रखते हो। दीपक राठौर ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना माहमारी के इस संकट के दौरान गरीब लोगों के लिए रोजगार भी प्रदान करें।