ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण की मांग पूर्ण, संघ ने जताया आभार

एसके शर्मा। हमीरपुर

समग्र शिक्षा अभियान ने इस बार 8980 शिक्षकों को निष्ठा कार्यक्रम के तहत ऑनलाईन प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। कोविड-19 के कारण इस बार शिक्षक प्रशिक्षण प्रक्रिया को ऑनलाईन दीक्षा एप के माध्यम से करने की मांग हिमाचल प्रदेश राजकीय कला प्रशिक्षित स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के समक्ष लिखित मांगपत्र में रखी थी और निदेशक समग्र शिक्षा अभियान से इस मांग को पूर्ण करने का अनुरोध किया था।

इस मांग के पूर्ण होने पर संघ ने शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है। निष्ठा कार्यक्रम के तहत सत्र 2019-20 में 354 मुख्य स्रोत व्यक्ति, 33064 शिक्षक प्रशिक्षित किए जा चुके हैं और 8980 शिक्षकों को प्रशिक्षण देना बाकी है, जो सत्र 2020-21 में होगा। इस तरह इनके लिए सेमिनार पूर्व व्यवस्था की तरह होने थे, लेकिन कोरोना से बचाव हेतु संघ ने ऑनलाईन प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का आग्रह विभाग से किया था।

इस शृंखला में हिपा और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी तीन दिवसीय ऑनलाईन सेमिनार भी आयोजित किया गया था और अब निष्ठा कार्यक्रम के सेमिनार ऑनलाईन होंगे। ये ट्रेनिंग अब भारत सरकार के दीक्षा पोर्टल के माध्यम से करवाई जानी है और प्रदेश के शिक्षकों को दीक्षा एप पर पंजीकरण करने के बाद पांच दिवसीय प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।