MLSM पूर्व छात्र संघ के चुनाव संपन्न, प्रभात सिंह बने अध्यक्ष

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के पूर्व छात्र संघ की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी वर्ष 2020-2022 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस बैठक में महाविद्यालय के 51 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। नई कार्यकारिणी का गठन आजीवन सदस्य अनिल कुमार गुलेरिया की अध्यक्षता में संघ के संविधान के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से किया गया। बैठक की कार्रवाई लिखने का दायित्व आजीवन सदस्य योगेश सेन के द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए पूर्व छात्र संघ के प्रेस सचिव अंशुल शर्मा ने कहा कि संघ के चुनावों में प्रभात सिंह को अध्यक्ष,विनोद सेठी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित कौशल उपाध्यक्ष, रवि शर्मा महासचिव, पूजा चंदेल सहसचिव, लतेष राणा कोषाध्यक्ष, अंशुल शर्मा प्रेस सचिव, हर्ष सूद आईटी सेल प्रभारी, ओमप्रकाश नायक, अनिल गुलेरिया, मुकेश कुमार, पूजा ठाकुर, बलवंत सिंह, आशीष सेन, हर्ष राणा और महेश्वर सिंह सेन को कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर चुना गया। उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से संघ की 24-11-2019 को आयोजित बैठक की कार्रवाई को नियमानुसार नहीं करने के कारण निरस्त किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में आजीवन सदस्य अनिल गुलेरिया ने पुरानी कार्यकारिणी के दो वर्ष पूरे करने पर भंग कर दिया गया। अंशुल शर्मा ने कहा कि बैठक के दौरान सभी सदस्यों से एक लाख 5 हजार की सहयोग राशि एकत्रित की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभात सिंह ने कहा कि पूर्व छात्र संघ ने आगामी 3 महीनों में लगभग एक हजार नए सदस्यों को संघ के साथ जोडऩे का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कालेज के विकास कार्य के लिए हर संभव सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें पूर्व छात्र संघ द्वारा किए जाने वाले रचनात्मक कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य विवेक वैद्य और रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. सीपी कौशल ने महाविद्यालय में नई कार्यकारिणी चुने जाने पर बधाई दी है।