विकास डडवाल का ‘शिमले दी गोरिए’ गाना यूटयूब पर रिलीज

अरुण पठानिया। रैहन

कांगड़ा के उभरते कलाकार व गीतकार विकास डडवाल का गाना शिमले दी गोरिए यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। विकास डडवाल बताया कि यह गाना उनके यूट्यूब चैनल हिल्स म्यूजिक प्रोडक्शन पर रिलीज हुआ। गाने का टीजर पहले ही 10 अक्तूबर को रिलीज हुआ था। इस गाने को खुद विकास डडवाल ने लिखा है और अपनी सुरीली आवाज में पिरोया है। उन्होंने कहा कि जितना प्यार मुझे टीजर में मिला है इससे ज्यादा मुझे इस सॉन्ग में मिलेगा।

  • भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

इस अवसर पर युवा नेता व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस गाने को धर्मशाला के कई खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है गाने में विकास डडवाल, सैम स्टार, जानी, अंकित शर्मा ,शिन्या मोनी, शिल्पा शर्मा व आशिमा ने अभिनय किया है। गाने को डायरेक्टर राजिंद्र धीमान ने बेहतरीन तरीके से हिमाचली रंग डालते हुए फिल्माया है। विकास हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव देहरी से संबंध रखते हैं, विकास को गाने का शौक बचपन से ही है, अपने म्यूजिक के प्रति प्यार को मद्देनजर रखते हुए ही उन्होंने कॉलेज में म्यूजिक सिखा, अपनी सुरीली आवाज के चलते विकास आसपास के लोगों में काफी चर्चित है। इस गाने से पहले भी विकास कई गाने गा चुके हैं। 2 साल पहले उनका गाना व्हाइटफेस रिलीज हुआ था जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था। विकास कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति मेहनत करता है और उसको लोगों का प्यार मिलता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

पंकज हैप्पी बोले, छोटे कलाकारों को मंच दे सरकार

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी ने प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने विकास डडवाल को उनके नए गाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकास डडवाल एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं फिर भी बिना किसी गुरु व बिना किसी की सहायता लिए इस क्षेत्र से निकल कर पूरे हिमाचल में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को भी छोटे कलाकारों के लिए जो भी म्यूजिक के प्रति रुचि रखते हैं उन्हें आर्थिक सहायता देनी चाहिए और वह इस संदर्भ के विषय में सरकार के सामने बात भी रखेंगे। उन्होंने प्रदेश व देश में रहने वाले हिमाचलवासियों से विकास डडवाल के गाने को सुनने और उनके चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहा , ताकि विकास डडवाल यूं ही मेहनत करके अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन करते रहे। इस मौके पर हटपंग पंचायत के प्रधान विवेक पधेडिय़ा ने भी विवेक डडवाल को उनके गाने के लिए बधाई दी। इस दौरान पीसीओ रैहन के प्रबंधक रिंपू खान, माइलस्टोन पब्लिक स्कूल देहरी के प्रबंधक हरि सिंह और आदि युवा मौजूद रहे।