प्रधान ने गरीब लड़कियों की शादी के लिए बांटी सिलाई मशीनें

मनीष कोहली। शाहपुर

उपमंडल शाहपुर की पंचायत प्रेई के प्रधान राजेश चौधरी ने मंगलवार को गरीब लड़कियों की शादी के लिए सिलाई मशीनें बांटी। इस दौरान उन्होंने तीन सिलाई मशीने लड़कियों के अभिभावकों को दी। गौरतलब है कि प्रधान राजेश चौधरी ने पहले दिन पंचायत का प्रधान पद ग्रहण करते हुए निर्णय लिया था कि सरकार को ओर से मिलने वाले भत्ते को गरीब बच्चों पर खर्च करेंगे, जिसकी उन्होंने शुरुआत कार दी है।

इस अवसर पर प्रधान ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी भत्ता उन्हें मिलेगा, वह स्कूली बच्चों व गरीब लड़कियों में बांटा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए कोई धन की कमी नहीं आने दूंगा। इस दौरान उपप्रधान जगदीश चौधरी, मधुबाला, उर्मिला चौधरी व अनु आदि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।