पंचायत भवन की दूसरी मंजिल का प्रधान ने किया शुभारंभ

पंचायत ने किए कोरोना योद्धा सम्मानित

एसके शर्मा। बड़सर

ग्राम पंचायत कलवाल में गुरूवार को पंचायत भवन की दूसरी मंजिल का शुभारंभ पंचायत प्रधान सुरेश चौधरी ने किया। वहीं, कलवाल पंचायत ने ने कलवाल क्षेत्र में कोरोना कॉल में अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। कलवाल पंचायत प्रधान सुरेश चौधरी ने बताया कि कलवाल पंचायत के गांवों गांवो में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया है।

उन कर्मचारियों में डाक्टर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत चौकीदार सहित को शॉल देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर इस कोरोना महामारी से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन की ऊपरी मंजिल में विश्राम गृह के लिए कमरें भी बनाए गए हैं व उन कमरों को लोगों को ठहरने के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस अवसर पर पंचायत उप्रधान संजय शर्मा, पंचायत सचिव शशी कुमार, हरवंश लाल, भूपिंद्र सिंह, सुमन लता, मीना कुमारी, कौशल्या देवी, रमा देवी, कशमीर सिंह, कमल चंदेल, जसबंत सिंह, जगदीश चंद, महिंद्र सिंह, विजय सिंह, रणजीत सिंह, बालक राम, प्रेम चंद, भोला, भाग सिंह अन्य उपस्थित थे।