तकनीकी विवि में वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे डॉ. मारकंडा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा 19 सितंबर को हमीरपुर के निकट दड़ूही में स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उदघाटन करेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार डॉ. राम लाल मारकंडा 19 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद 11 बजे तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे अत्याधुनिक वैब स्टूडियो और डाटा सेंटर के उद्घाटन के बाद डॉ. मारकंडा करीब 3 बजे तकनीकी विश्वविद्यालय के सभागार में बहुतकनीकी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक भी करेंगे। इसी दिन शाम को वह मंडी रवाना हो जाएंगे।