टैक्सी चालक की हत्या के विरोध में SDM के माध्यम से सीएम काे भेजा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। धीरा

हाल ही में बिलासपुर में शिमला के एक टैक्सी चालक की हत्या के विरोध में जिला कांगड़ा टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के सदस्यों ने उपमंडल नागरिक कार्यालय धीरा के एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा, जिसमें जिला बिलासपुर में टैक्सी चालक की निर्मम हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा तथा मृतक के परिवार को सरकार द्वारा 20 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई। जिला कांगड़ा टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन केस सदस्यों ने यूनियन के प्रधान ओमनी मेहरा के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा तथा प्रदेश सरकार से मांग की गई की मृतक हरीश कुमार को शीघ्र न्याय दिलवाया जाए तथा एक महीने के भीतर मुआवजा प्रदान किया जाए।