रुके व नए कार्यों को गति देने के लिए वार्डों में उतरे प्रधान व पार्षद

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी नगर परिषद के प्रधान धर्मेंद्र शर्मा, पार्षद वार्ड 3 बिमल शर्मा व नगर परिषद जेई राजेश पूरी, पूर्व पार्षद अशोक कुमार बबलू, ड्राफ्ट्समैन राकेश आदि ने ज्वालामुखी के वार्ड 2 व 3 का निरीक्षण किया और वार्डों में रुके हुए कार्यों व नए किए जाने वाले कार्यों का अवलोकन किया और वार्ड वासियों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें जल्द निवारण करने को कहा। वार्ड 2 व 3 कई तरह के कार्यों के टेंडर होने को हैं, जिनका जायजा लिया गया। इसके साथ ही वार्डों में नालियों में जा रही पानी की पाइपों को हटाने का भी कार्य किया जाएगा, ताकि गंदगी जमा न हो और गलियों व नालियों को साफ रखा जाए।

इसके साथ ही प्रधान व पार्षद ने वार्ड-2 में बंद पड़े शौचालय का भी निरीक्षण किया और उसे भी सुचारू रूप से चलाने के लिए योजना बनाने को कहा। वार्डों में टूटी हुई नालियों व गलियों को ठीक किया जाएगा और इसके साथ ही जहां अंधेरा रहता है, वहां स्ट्रीट लाइट का प्रावधान करने के लिए कहा गया।

नगर परिषद प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि वार्डों में रुके हुए कार्यों व नए किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया गया, ताकि प्रपोजल तैयार किया जा सके और फिर टेंडर लगाया जा सके इसके साथ ही गलियों की नालियों में जमा होने वाली गंदगी को साफ करने के लिए उनमें जा रही पानी की पाइपों को हटाया जाएगा और अन्य विकल्प या बड़ी पाइप डालकर वार्ड वासियों को घर के पास पानी का कनेक्शन दिया जाएगा, ताकि साफ स्वछता बनी रहे, इसके साथ अन्य कई कार्यो का भी निरीक्षण किया गया।