महंगाई काे लेकर सरकार के खिलाफ जनसभा 10 मार्च काे

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कांग्रेस कल 10 मार्च को चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर सरकार के खिलाफ एक बड़ी जनसभा करने जा रही है, जिसमें प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। इस जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस के सभी पूर्व अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता, सभी कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के सभी पदाधिकारी, फ्रंटल संगठनों के सभी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस जनसभा में शामिल होंगे।

राठौर ने कहा कि जनसभा में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था व जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है और सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। राठौर ने प्रदेश सरकार के बजट को केवल एक औपचारिकता बताते हुए कहा कि इस बजट की न तो कोई दिशा है और न ही इसकी कोई दशा।

प्रदेश की बगड़ती अर्थव्यवस्था के सुधार को कोई भी पग नहीं है। बजट में लोगों को कोई राहत भी नहीं है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं के नाम बदले गए हैं। सरकार के पास इन योजनाओं को पूरा करने को भी पैसा नहीं है।