किराया वृद्धि पर प्रकाश चौधरी की सरकार को चेतावनी

5 दिन में वापस हो वृद्धि अन्यथा सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में की गई 25 प्रतिशत किराया वृद्धि को लेकर जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी ने मोर्चा खोल दिया है। प्रकाश चौधरी ने सरकार से इस वृद्धि को 5 दिन के भीतर वापस लेने का अल्टीमेटम देते हुए ऐसा न करने पर जिला कांग्रेस द्वारा पंचायत से लेकर जिला स्तर पर इसके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में आम जनता को किराया बढ़ाेतरी कर एक बड़ा तोहफा दे दिया गया है। इस प्रकार किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ाेतरी आम लोगों पर बोझ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों के हित में कार्य करने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इस प्रकार जन विरोधी निर्णय लेकर किराया बढ़ाेतरी करना बिलकुल भी तर्क संगत नहीं है। ये आमजन के खिलाफ है।

प्रकाश चौधरी ने कहा कि अमीर लोगों के पास अपनी गाड़ियां हैं, लेकिन इस प्रकार के बस किराए में वृद्धि करने से गरीब तबके के लोगों पर बोझ पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान सरकार अपने आप को लोगों के लिए हितैषी मानती है, तो सरकार को गरीबों के हितों के लिए फैसले लेने चाहिए।

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय सरकार द्वारा प्रत्येक फैंसला गरीबों के हितों को मद्देनजर रखकर लिए जाते थे। प्रकाश चौधरी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा किराए में की गई 25 प्रतिशत की बढ़ाेतरी को 5 दिनों के भीतर वापस नहीं लिया, तो जिला मंडी कांग्रेस ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।