प्री-पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बीड बिलिंग में होगा प्री-पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में आपदा के बाद पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में आगामी 26 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक कांगड़ा के बीड बिलिंग में प्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत समेत 32 देश के पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे। सरकार में सीपीएस और बैजनाथ से विधायक किशोरी लाल ने कहा कि पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के आयोजन से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों का हिमाचल के प्रति फिर से विश्वास बढ़ेगा।

प्री पैराग्लाइडिंग कप में भारत के अलावा 32 देशों के पैराग्लाइडर ले रहे भाग

सीपीएस किशोरी लाल ने बताया कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बीड बिलिंग में प्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी आएंगे। प्री पैराग्लाइडिंग कप में भारत समेत 32 देशों के पैराग्लाइडर भाग ले रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है और इस कड़ी कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य चला है। इस एयरपोर्ट में जब बड़े विमान उतरेंगे तो ऐसे में भारी संख्या में पर्यटक आएंगे और कांगड़ा का पर्यटन की दृष्टि से विकास होगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने 5 वर्षो तक इस घाटी को दरकिनार किया और कोई भी खेल प्रतियोगिता नहीं करवाई।

यह भी पढ़ेंः रेनबो के छात्र रुद्रांश शर्मा व अनुष्का शर्मा का जर्मन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन

जिप कैडर की समस्या का जल्द निकालेंगे हल

वहीं जिला परिषद कैडर की काम छोड़ो हड़ताल को लेकर किशोरी लाल ने कहा कि आपदा के समय में हड़ताल करने का उचित समय नहीं है। प्रदेश सरकार कर्मचारियों की हितेषी है। मुख्यमंत्री से इसको लेकर बात की जाएगी ताकि इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकले। कर्मचारियों से आपदा के इस समय में सहयोग की उम्मीद है कर्मचारी हड़ताल छोड़कर कम पर लौटे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें