रेनबो के छात्र रुद्रांश शर्मा व अनुष्का शर्मा का जर्मन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के दो छात्रों रुद्रांश शर्मा व अनुष्का शर्मा ने डिस्क जॉकी कम पैनकेक ट्यूनर जर्मन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करके स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। यह इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑरा का आयोजन महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल ए कैंब्रिज इंटरनेशनल अशोक विहार दिल्ली द्वारा 14 अक्टूबर 2023 को उनके स्कूल परिसर में किया गया था। जिसमें देश के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों जर्मन भाषा में वैश्विक मुद्दों व जी-20 के मूल आदर्श को किया चित्रित

इस प्रतियोगिता में स्कूल के दोनों प्रतिभागियों ने रेडियो जॉकी के रूप में जर्मन भाषा में वैश्विक मुद्दों व जी.20 के मूल आदर्श को चित्रित किया । प्रतियोगिता में दो अलग.अलग टास्क दिए गए थेए जिसमें छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है रेनबो स्कूल के जर्मन डिपार्टमेंट के दो छात्र संगम व ऐंजल गोस्वामी को गोयथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली द्वारा एक महीने के लिए जर्मनी व ऑस्ट्रिया के लिए छात्रवृति से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ेंः पिछली वर्ष की तुलना में इस बार सेब की फ़सल आधी, सरकार के प्रयासों से बागवानों को मिले अच्छे दाम

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने रुद्रांश व अनुष्का को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ उन्होंने स्कूल के जर्मन शिक्षक रवेंन्द्र सिंह व रंजीत यादव को भी बधाई दी। इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की नॉर्थ इंडिया जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री मोहित मिगलानी ने भी दोनों जर्मन शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बहुत बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें