पिछली वर्ष की तुलना में इस बार सेब की फ़सल आधी, सरकार के प्रयासों से बागवानों को मिले अच्छे दाम

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सेब की फसल आधी है और प्राकृतिक आपदा की मार भी बागवानों को इस बार झेलनी पड़ी है बावजूद इसके अभी तक मंडियों में 1 करोड़ 75 लाख सेब की पेटियां पहुंच गई है जबकि एमआईएस के तहत भी 51 हजार मीट्रिक टन सेब एचपीएमसी और हिमफेड ने ख़रीद लिया है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने प्राकृतिक आपदा से बेहतरीन ढंग से निपटते हुए सेब की फ़सल को मंडियों तक पहुंचाने का काम किया है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने किया ‘हिम समाचार’ एप का शुभारंभ

जबकि विपक्ष सेब की फ़सल सड़ने के बेबुनियाद आरोप लगा रहा था और किलो के हिसाब से सेब बेचने का भी विरोध कर रहा था लेकिन सरकार ने किलो के हिसाब से सेब बेचने का निर्णय लागू किया और बागवानों को अच्छे दाम मिले हैं। बागवानों से एमआईएस के तहत भी एचपीएमसी और हिमफैड भी सेब प्रीक्योर कर रहा है एमआईएस के तहत खरीदे गए सेब की बागवानों की 40 करोड़ की देनदारी बाकी है जबकि 40 करोड़ रूपए दिए जा चुके हैं शेष देनदारी को भी सरकार शीघ्र दे देगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें