आठ माह की गर्भवती की कोरोना से मौत, वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी पंचायत में एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की वीरवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला के पेट में आठ माह का गर्भ था। मोरसू सुल्तानी पंचायत के मोरसू झीरां गांव की 19 वर्षीय गर्भवती महिला ने 13 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा में अपना कोरोना जांच टेस्ट करवाया था। जिसमें वह पॉजिटिव निकली थी। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर महिला को एनआईटी के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था। जहां उसकी तबीयत बिगडऩे पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वीरवार को उसकी मौत हो गई। एक साल पहले महिला की शादी हुई थी। उसका पति दिहाड़ी-मजदूरी करता है और गरीब परिवार से संबंधित है।

मोरसू पंचायत में ही कोरोना योद्धाओं ने महिला का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार रमेश चंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी रमेश चंद, कानूनगो अनिल कुमार, पटवारी ललित मोहन, जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे। जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार का कहना है कि पीडि़त महिला गरीब परिवार से संबंध रखती थी। सरकार की तरफ से इस गरीब परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी।