प्रेम मिश्रा बाल विकास विभाग नादौन से सेवानिवृत

एमसी शर्मा। नादौन

प्रेम मिश्रा एलएसडबल्यू पद से वीरवार को बाल विकास विभाग नादौन से सेवानिवृत हो गई हैं। प्रेम मिश्रा ने बाल विकास विभाग हमीरपुर और नादौन सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी 36 साल के सेवाकाल में महत्व पूर्ण सेवाएं दी । उन्होंने अपने कार्यकाल में एक समाज सेविका होने के नाते भी गांव गांव में जाकर खासकर महिलाओं के लिए कई सराहनीय कार्य किए। सरकार की योजनाओं का लाभ नारी शक्ति को मिले इस दिशा में प्रेम मिसरा ने गरीब लोगों के मकानों , लड़कियों की शादियों के लिए पैसे, गरीबी पैंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया। वीरवार को बाल विकास विभाग नादौन की ओर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस मौका पर प्रेम मिश्रा के पति डा. राज कुमार, बेटा सुमित शर्मा, बेटी डा. सोनाली शर्मा भी मौजूद रहीं।

विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रेम मिसरा का स्वागत किया तथा नए जीवन की शुरूआत करने की शुभकामनाएं दी। इस मौका पर बाल विकास अधिकारी विजय कुमार ने प्रेम मिश्रा को बधाई दी और कहा कि मिसरा ने अपने सेवाकाल में गरीबों व जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं द्वारा लाभान्ति किया वह एक सराहनीय कार्य है उन्होंने कहा कि विभाग हर अधिकारी व कर्मचारी का दायित्व बनता है कि सरकार द्वारा गरीबों व जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें मिले। इस अवसर पर बाल विकास विभाग नादौन ने चायपान का आयोजन किया हुआ था। इस मौका पर संजय गर्ग, संजय मैहरा उपस्थित रहे।