यातायात पुलिस व व्यापार मंडल ने मिलकर यातायात नियमों के प्रति लाेगाें काे किया जागरूक

गांधी चौक से शुरू हुआ जागरूकता अभियान, लोगों को बांटे पंपलेट

रवि ठाकुर। हमीरपुर

जिला यातायात पुलिस व व्यापार मंडल हमीरपुर ने गुरुवार को हमीरपुर शहर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात नियमों की अवहेलना पर हजारों रुपए के चालान का प्रावधान रखा गया है। रॉन्ग पार्किंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना, ओवर स्पीड, बिना आरसी, क्षमता से अधिक सवारियां बैठाना, बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर हजारों रुपए की जुर्माना राशि का प्रावधान रखा गया है। 500 से लेकर 15000 तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। जहां लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। वहीं, बड़ी हुई जुर्माना राशि के बारे में भी बताया गया।

जाहिर है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अब भारी-भरकम जुर्माने की अदायगी करनी होगी। गलत ढंग से पार्किंग से लेकर अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर अलग-अलग जुर्माना राशि का प्रावधान रखा गया है। 16 तरह के यातायात नियम तय किए गए हैं, जिनका वाहन चालकों को पालन करना सुनिश्चित करना होगा। नियम के उल्लंघन पर एक नियम में अलग-अलग जुर्माना राशि का प्रावधान रखा गया है। गुरुवार को यातायात पुलिस व व्यापार मंडल हमीरपुर ने मिलकर यातायात नियमों के जागरूकता पंपलेट लोगों में बांटे।