बाल स्कूल के मैदान में 15 अगस्त की तैयारियां शुरू

स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थी नहीं लेंगे परेड में हिस्सा

सुमित राठाैर। हमीरपुर

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की परेड के लिए बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार परेड में स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थी हिस्सा नहीं लेंगे, उनकी जगह स्काउट मास्टर को परेड में हिस्सा लेना होगा। इस बाबत उपायुक्त हमीरपुर ने शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद अब जिला भर के स्काउट मास्टर बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में परेड का अभ्यास कर रहे हैं। यह स्काउट मास्टर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड करेंगे। शारीरिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मस्तराम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थी इस पर परेड में हिस्सा नहीं लेंगे।

उपायुक्त हमीरपुर हरकेश मीणा के आदेशों के अनुसार स्काउट मास्टर परेड में हिस्सा लेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में स्काउट मास्टर परेड का अभ्यास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिला भर से 20 स्काउट मास्टर इस परेड में हिस्सा लेंगे।

आपको बता दें कि पुलिस और होमगार्ड जवानों की टुकड़ियां इस परेड में हिस्सा लेंगी। हालांकि एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थी भी इस बार परेड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पुलिस होमगार्ड तथा स्काउट मास्टर की टुकड़िया बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में परेड का अभ्यास करने में
जुटी हैं।