नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, ज्यादातर होटल पैक

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार है। शिमला में नया साल मनाने के लिए पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करवा दी है और शिमला के 80 फीसदी होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं। नए साल पर बर्फबारी की आस लेकर काफी तादात में पर्यटक शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। दूसरी ओर होटलों ने भी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि रिज और माल रोड पर आधी रात तक पर्यटक नए साल का जश्न मनाते हैं। इसके अलावा पर्यटकों को लुभाने के लिए होटलों में ठहरने के साथ उनके मनोरंजन के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

होटलों में पर्यटकों के लिए नाच-गाने, खाने-पीने और कई विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज में दो से तीन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। इसमें होटल में डाइन एंड डांस के साथ न्यू ईयर केक काटने की इंतजाम होगा। वहीं, बेबी डांस, मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें न्यू ईयर प्रिसेस प्रतियोगिता होगी, बेस्ट कपल प्रतियोगिताएं होंगी।शहर के कई निजी होटलों में भी सैलानियों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे। होटलों में पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज में पर्यटकों के लिए हिमाचली व्यंजनों के साथ चाइनीज, कांटिनेंटल, साउथ इंडियन के करीब 70 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे।

वहीं, पर्यटन निगम के होटलों में भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। निगम के होटलों में हिमाचली थाली, सिड्डू, राजमाह मदरा, घंडियाली मदरा, राइस, अनारदाना मदरा परोसे जाएंगे।पर्यटक निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि निगम के सभी होटलों में नए साल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी होटलों में एडवांस बुकिंग जारी है और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। इसके अलावा होटलों में हिमाचली व्यंजन भी परोसे जाएंगे

।वहीं, शिमला टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पाल ने कहा कि शिमला शहर के होटलों में नए साल के लिए 80 फीसदी से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो गई है और दिल्ली में ओमीक्रोन के चलते नाइट कर्फ्यू लगने के चलते काफी पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं और 31 दिसंबर तक सभी होटल बुक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार होटलों में नए साल के जश्न के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

होटलों में ओमीक्रोन को देखते हुए सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जा रहा है। वहीं, शिमला में नए साल के लिए पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है। पर्यटक बर्फबारी की चाह में शिमला आ रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि वे नया साल मनाने शिमला आए हैं और उम्मीद है कि यहां बर्फ देखने को मिलेगी। वहीं, पर्यटकों में ओमीक्रोन को लेकर भी डर नजर आया और उनका कहना है वे एहतियात बरत रहे हैं।

शिमला शहर में होटल क्रिससम पर पूरी तरह से पैक थे और पर्यटकों को होटलों में कमरे नहीं मिल पाए थे। जिसके चलते उन्हें आधी रात को वापस लौटना पड़ा था। वहीं, नए साल का जश्न मनाने के लिए भी पर्यटक काफी तादात में शिमला आते हैं और पर्यटक एडवांस में बुकिंग करवा रहे हैं। शहर के सभी बड़े होटल बुक हो चुके हैं और छोटे होटलों में भी पर्यटक बुकिंग करवा रहे हैं, ताकि नए साल का जश्न मनाने आने वाले पर्यटकों को होटलों में कमरों के लिए न भटकना पड़े।