Winter Carnival को लेकर जोरों पर तैयारियां, मुख्यमंत्री करेंगें शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

शिमला विंटर कार्निवल की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और एमसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 25 से 31 दिसंबर तक होने वाले कार्निवल का उद्घाटन 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू करेंगे। कार्निवल के आयोजन को लेकर प्रशासन और नगर निगम में बैठकों का आयोजन लगातार जारी है। कार्निवल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, ग्रामीण आजीविका मिशन, व्यापार मंडल एवं अन्य कारोबारियों की तरफ से स्टॉल लगाए जाएंगे।

नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला विंटर कार्निवल में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। शिमला विंटर कार्निवल में भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से 25 दिसंबर को विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दलों की कल्चरल परेड करवाई जाएगी। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं की महानाटी आयोजित करवाई जाएगी। इसमें सैकड़ों महिलाएं एक साथ नाटी करेंगी। कार्निवाल के प्रत्येक दिन विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः उपायुक्त शिमला ने विंटर कार्निवल की तैयारियों का लिया जायजा

वहीं रिज मैदान पर पेड़ो में किलों से लगाई एलईडी लाइट को लेकर मेयर ने सफ़ाई देते हुए कहा कि उन्होंने कांट्रेक्टर को बुलाकर किले निकालने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सजावट के लिहाज से ये लाइटस लगाई गई हैं लेकिन पेड़ो को नुकसान कोई मकसद नहीं है मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत इनको हटाने के आदेश दिए है और किलों को अब निकाला जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें