बैजनाथ शिव मंदिर में घृत मंडल की तैयारियां जोरों पर, 14 जनवरी को होगा पिंडी श्रृंगार

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की धौलाधार पर्वत श्रृंखला के प्रांगण में स्थित भव्य ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर बैजनाथ में सदियों से मकर संक्रांति पर मनाए जाने वाले सात दिवसीय घृत मंडल पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर इस मक्खन से 14 जनवरी को बाद दोपहर विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत शिवलिंग के ऊपर घृत मंडल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ।

इस बार साढ़े चार क्विंटल के घी से तैयार मक्खन से इस मंडल को तैयार किया जाएगा। बाद में इसे विभिन्न प्रकार के सूखे मेबों से इसका शृंगार किया जाएगा, जिसका समापन 21 जनवरी को सुबह होगा। उसी दिन इसे शिव भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।