टंग-नरवाना छिंज मेले को लेकर तैयारियां शुरू

नरेश धीमान। योल

टंग नरवाना पंचायत में होने वाले छिन्ज मेले की तैयारियां जोरो पर चल रही है इस बार मेले का आयोजन पंचायत द्वारा किया जा रहा है इससे पहले यहां के लोगों द्वारा बनाई गई मेला कमेटी यह मेला करवाती रही लेकिन इस बार यह मेला टंग पंचायत करवा रही है पंचायत प्रधान सन्तोष कुमार ने बताया कि यह मेला हमारे पूर्वज इसलिए करवाते रहे है क्योंकि वर्षों पहले कोरोना की भान्ति यहां भी एक भयानक बीमारी फैली थी

जिससे टंग नरवाना व आसपास के क्षेत्र प्रभावित हुए थे तब से हमारे पूर्वजों ने इस मेले को मनाते आए है सन्तोष ने बताया कि मेले में पंचायत द्वारा हर तरफ नजर रखी जाएगी और छिन्ज का भी आयोजन होगा जिसके लिए पहलवानो को भी आमन्त्रित किया जाएगा मंगलवार और बुधवार को दो दिन तक मेला चलेगा फिलहाल बाहरी दुकानदार पहुंच गए उन्होने दुकाने सजाने शुरू कर दी है काफी समय से मन्दी की मार झेल रह दुकानदारों में उत्साह देखने को मिल रहा चेहरे भी खिले खिले नजर आए।