कोरोना काल में इस तरह का बजट पेश करना एक मिशाल : कमल शर्मा

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि जय राम सरकार का बजट कोरोना जैसे संकट के हालात से निकलने के बावजूद भी सराहनीय रहा इस बजट में गरीब मजदूर से लेकर किसान आम आदमी कर्मचारी वर्ग हर किसी का विशेष रूप से ध्यान रखा गया जो दर्शाता है की भाजपा सरकार सही मायनों में सबका साथ सबका विकास के लिए हमेशा कार्यरत रही है जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है। 2022 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी कांग्रेस को सारे देश में लोगो ने नकार दिया है दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार जहां विकास के नए आयाम सथापित कर रही है।

वहीं रूस, यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में भी अपने यहां के जो छात्र हो आम नागरिक वहां फसा उनको निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है। और उसमे पूरी तरह से सफल हो रही है इसके बावजूद भी कुछ विपक्षी दलों के नेता इस में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है जो भी छात्र यूक्रेन से वापिस भारत पहुंच रहे है बो सभी जमकर मोदी सरकार की तारीफ कर रहे है। यह वहीं 56 इंच का सीना है जो हर कार्य मैं सफलता के झंडे गाड़ रहा है डबल इंजन की सरकार होने से हिमाचल प्रदेश का कार्यकाल सफलता से आगे बढ़ रहा जिसके लिए जय राम सरकार बधाई की पात्र है इस मौके पर विरेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, अभिनव, रिपन चौधरी, राजेश शर्मा आदि कई भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।