पूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की भेंट

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने सोमवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की और उन्हें निगम की एक साल की विभिन्न उपलब्धियों तथा प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित सभी मुद्दों पर काफी गंभीरता दिखाते हुए प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव कदम उठाने का भरोसा दिया। इसके बाद निगम के अध्यक्ष ने सैनिक कल्याण मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह से भी भेंट की। खुशहाल ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री के समक्ष निगम की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित पॉवर प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत की गई। भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने, पैट्रोल पंप खोलने के लिए निगम को जमीन आवंटन, फोरलेन नेशनल हाईवे के कार्य में भूतपूर्व सैनिकों के डंपरों के प्रयोग तथा अन्य मुद्दों को लेकर भी सैनिक कल्याण मंत्री के साथ व्यापक चर्चा की गई। इसके बाद खुशहाल ठाकुर ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग से मुलाकात की और सीमेंट ढुलाई के अलावा हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के ढुलाई कार्यों में भी भूतपूर्व सैनिकों के अधिक से अधिक ट्रकों को शामिल करने का आग्रह किया। खुशहाल ठाकुर ने बताया कि निगम की गतिविधियों के विस्तार और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और इसमें निगम को प्रदेश सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।