प्रेस क्लब ने हाउसिंग बोर्ड फेस वन में मनाया स्मृति दिवस

जिला पुलिस बद्दी कप्तान मोहित चावला व एएसपी नरेंद्र कुमार रहे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

सन 1959 में भारत चीन लद्दाख बॉर्डर पर हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर मुठभेड़ में शहीद 10 सीआरपीएफ के जवानों की याद में राष्ट्रीय मजदूर संघ व दी बद्दी प्रेस क्लब ने आज बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस वन में स्मृति दिवस मनाया और बीते 1 वर्ष में देश के लगभग 370 पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनमें चार जवान हिमाचल प्रदेश के भी शामिल है। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित जिला पुलिस बद्दी कप्तान मोहित चावला व एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और शहीदों को कैंडल जलाकर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मौके पर पहुंचे सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्टेज के माध्यम से पुलिस द्वारा दी जा रही सुविधाएं और कोरोना काल में लोगों के लिए सुरक्षा कवच बन सामने आने पर उनका धन्यवाद किया और शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। राष्ट्रीय मजदूर संघ के अध्यक्ष राजकुमार राजू ने अपने संबोधन में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी और देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस जवानों की अहम भूमिका का जिक्र किया, जिसकी बदौलत हम सभी सुरक्षित जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे जिला पुलिस कप्तान मोहित चावला ने बताया कि आजादी के बाद अब तक देश की सुरक्षा में 36 हजार पुलिस जवान शहीद हुए हैं, जिसके लिए आज के दिन देश के लिए शहीद जवानों को याद करने का मौका मिला है। मोहित चावला ने कहा कि पहली बार सन् 1959 में लद्दाख भारत चीन सीमा पर सैनिकों के बजाय पुलिस जवानों ने चीनी सैनिकों के साथ लोहा लिया था और 10 पुलिस जवान इस घुसपैठ में शहीद भी हुए थे, उन्हीं पुलिस जवानों को और देश की आंतरिक सुरक्षा में हर साल शहीद हुए जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए आज के दिन पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया है और जवानों के बलिदान को याद किया गया है।