नौ सालों के राज में प्रधानमंत्री हर मोरचे पर रहे असफल :राजेश रॉकी

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

ANJ हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कांगड़ा के पूर्व महासचिव, जिला कांगड़ा सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी पम्मी, जिला कांगडा महिला कांग्रेस की महासचिव सरिता ने जारी संयुक्त बयान में इस बात की निंदा की है कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को पनौती शब्द कहने पर नोटिस जारी किया है। राजेश रॉकी ने कहा कि राहुल गांधी जी ने न तो किसी का नाम लिया न ही उन्होंने पनौती शब्द का उल्लेख किया।

पनौती शब्द तो वहाँ राहुल गांधी की जन सभा में लोगों के द्वारा निकाला गया शब्द था। ऐसे में राहुल गांधी को चुनाव आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस देना सरासर अनुचित है। राजेश रॉकी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता राहुल गांधी को कभी पप्पु कहते हैं कभी मूर्खी का सरदार कहते हैं। कभी उनके लिए अनेक तरह के अपशब्दों का प्रयोग करते हैं तब चुनाव आयोग चुप क्यों हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः  37वें दिन भी जारी है राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का धरना

राजेश रॉकी ने इस बात की कड़ी निंदा की कि राहुल गांधी को मूर्खी का सरदार कहने का मतलब हुआ कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मूर्ख महामूर्ख है। उनके इन शब्दों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत किया है। राजेश रॉकी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रधान मंत्री राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गए हैं। वे 5 राज्यों में जो चुनाव हो रहे हैं उसमें अपनी हार को देखते हुए राहुल गांधी के विरु‌द्ध बयानबाजी कर रहे हैं। राजेश रॉकी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नौ सालों के राज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मोरचे पर असफल रहे। आज देश महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त हो चुका है।

जिस भ्रष्टाचार के मुद्‌दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता को हासिल किया था। जिस काले धन को लाने की बात करके सत्ता में बैठे थे, आज वहीं भ्रष्टाचार पूरे भारतवर्ष में भंयकर रोग की तरह लग चुका है। काला धन आना तो दूर उल्टा विदेशों में काले धन की 30-40% बढ़ोतरी हुई है। जिस परिवारवाद का नारा लगाते थे आज वही परिवारवाद भाजपा में हावी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी सभाओं में जिन प्रलोभनों की बात करते थे हैं वो आज तक पूरे नहीं हुए। राजेश रॉकी ने कहा भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में व राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रयासों से पाँच राज्यों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की सुरखार करारी हार होगी और राहुल गांधी केजी के नेतृत्व में कांग्रेस या I.N.D.I.A. की सरकार बनेगी ।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें