यूएई में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करना प्रधानमंत्री मोदी का सराहनीय कदम

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भारतीय राज्य पेंशनर संघ के वारिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि देश में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करना सनातन के लिए बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के पास बने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था द्वारा करीब 27 एकड़ क्षेत्र में बने इस मंदिर का काम 2019 से जारी है।

इसके लिए जमीन यूएई सरकार ने दान दी थी. मंदिर के उद्घाटन के अलावा पीएम मोदी ने दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की सभा को भी संबोधित कर एक इतिहास रचा है। घनश्याम शर्मा ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने यह सोच रखी व सनातन को इतनी महत्ता दी है। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रयासों से ही जहां अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य इतनी जल्दी सम्पन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 10 सालों में जो ऐतिहासिक फैसले देशहित में लिए हैं, उससे यह साफ जाहिर है कि इस लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज जनता कांग्रेस की नीतियों को बिल्कुल जान चुकी है। वहीं कांग्रेस के पास नेता व नेतृत्व न होने के कारण जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें